दिवाली का त्योहार नजदीक आ चुका हैं और सभी इसकी तैयारियों में लगे हुए हैं। खासतौर से महिलाऐं दिवाली के त्योहार पर सजने-सँवरने के लिए खरीददारी में लगी हुई हैं। अगर इस दिवाली खुद को आकर्षक लुक देना चाहती हैं। श्रृंगार जो आपके आकर्षण को बढाने का काम करती हैं, चूड़ियों की खनक आपकी अलग पहचान बनती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए चूड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन्स लेकर आए हैं जो दिवाली पर आपके लुक में निखार लाएँगे।

थ्रेड वर्क चूड़ियां: अगर आप कलरफूल चूड़ियां पहनना पसंद करती है तो आप थ्रेड वर्क चूड़ियां ख़रीदे। ये चूड़ियां आपके किसी भी ड्रेस के साथ मैच हो जाता है।

पर्ल चूड़ियां: रॉयल लुक के लिए आप पर्ल चूड़ियां पहन सकते है, अगर आपके ऑउटफिट का कलर लाइट है तो अआप उसके साथ पर्ल चूड़ियां पहने आपको मिलेगा बेस्ट लुक।

गोटा वर्क चूड़ियां : ट्रेडिशनल लुक के लिए आप गोटा वर्क वाली चूड़ियां अपने लिए सेलेक्ट करे। इस तरह की चुड़ी आपको हर मौके में ग्लैमरस लुक देगी।

Related News