दो मुंहे बालों की समस्या अब होगी जल्द दूर, अपनाएं ये खास तरीके
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी अपनी खूबसूरती को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहती है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत दिख सके ऐसे में चेहरे की ख्ूाबसूरती के साथ साथ बालों का भी विशेष योगदान रहता है खासतौर से महिलाओं की सुन्दरता को बढ़ाने के लिए महिलाओं के बालों को ख्ूाबसूरत होना बेहद जरूरी हैक्योंकि अगर थोड़े से भी बाल खराब होंगे तो इससे पूरा लुक खराब हो जाएगा कई लड़कियां अपने दो मुंहे बालों की समस्या से परेशान रहती है जिसकी वजह से उनका लुक खराब हो जाता है इसलिए आज हम आपकों कुुछ ऐसे साधारण उपाय बताएंगे जिनकी मदद से आप इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते है
जब भी बाल गिले हो आप उसे कंघी और तोलिए से बांधे नहीं इससे समस्या और बढ़ जाती है अपने बालों को सुखाने के लिये ब्लो ड्राई की मदद ले सकते है, हमेशा अपने ड्रायर के नोज़ल का इस्तेमाल करें और बालों को सुखाने के लिए बालों को नीचे की दिशा में सुखाना है
बालों में आप ज्यादातर ब्यूटी प्रोडेक्ट इस्तेमाल करने के बजाय होममेड चीजों का इस्तेमाल करें आपकों बतादें की जिस दिन आप अपने बाल वॉश करते है उस दिन बाल अच्छे नहीं लगते है लेकिन उनको धोने का असर दूसरे दिन जरूर दिखता है क्योंकि बाल धोने के दूसरे दिन स्कैल्प से नेचुरल ऑयल निकलता है आप अपने बालों के हिसाब से ही शैम्पुु का इस्तेमाल करें बालों के स्कैल्प पर शैम्पू करने से कई तरह की समस्या दूर होती है कंडिशनर लगाने से पहले इसे अच्छे से धोएं फिर कंडिशनर को बालों के मिड लेंथ और एंड्स पर लगाना चाहिए जो फायदेमंद होता है