सर्दियों की शादी को लेकर बहुत सी महिलाएं दुविधा में रहती हैं,इस मौसम में सर्दी से खुद को बचाने के लिए शॉल और स्वेटर पहनना बहुत ही जरूरी है और फिर बहुत से महिलाएं आउटफिट की खूबसूरती छुपने के कारण निराश भी हो जाती हैं, लेकिन बता दे की सर्दियों की शादी के लिए महिलाएं अपनी ड्रेस की खूबसूरती को कम किए बिना कुछ हैक्स आजमा सकती हैं,ये हैक्स न केवल आपके खूबसूरती को बढ़ाएंगे बल्कि ठंड से भी बचाने का काम करेंगे,आइए जानें आप कौन से हैक्स आजमा सकती हैं

फुल स्लीव्स ब्लाउज - इन दिनों फुल स्लीव्स ब्लाउज काफी ट्रेंड में है ऐसे में ठंड से बचने के लिए आप लहंगे के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर कर सकती हैं, इसे में आप हैवी एम्ब्रॉयडर्ड वाला फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी कर सकती हैं,ये स्टाइलिश लुक के साथ साथ आपके हाथों को गर्म रखने का काम भी करेगा

फैब्रिक - सर्दियों के हिसाब से अपने आउटफिट के लिए फैब्रिक चुनें,ऐसे में आप सिल्क या फिर वेलवेट के फैब्रिक वाले आउटफिट अपने लिए चुन सकती हैं और आप ऐसे फैब्रिक का चुनाव कर सकती हैं जो आपको ठंड से बचाने के काम करें

लेगिंग पहनें - पैरों को ठंड से बचाने के लिए आप गर्म थर्मल या ऊनी लेगिंग पहन सकती हैं,लहंगे के नीचे इसे पहनने से आपको ठंड कम लगेगी और साथ ही इससे आप अपने लुक को भी खराब होने से बचा पाएंगी

कैप ब्लाउज - आज कल फुल स्लीव्स ब्लाउज की तरह ये भी काफी ट्रेंड में है, ऐसे में आप कैप ब्लाउज या फिर कहें कि जैकेट ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं,ये आपको एक स्टाइलिश लुक देने का काम करेगा

Related News