Astro Gyan: इन 3 राशि वाले जातकों को मिलेता है श्रवण कुमार जैसा बेटा, देखें कहीं आपकी राशि भी तो इनमें से एक नहीं
आज के समय में हर माता पिता यही चाहता है की उसकी संतान उसका खुब नाम करें और बड़े होने के बाद अपने माँ बाप का आदर करें। लेकिन इस कलयुग में तो ऐसा लगता है की अब शायद ही कोई श्रवण कुमार जन्म लेगा जो अपने माता पिता के बुढ़ापे का सहारा बने और बुढ़ापे में उनकी देखभाल करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें की भारतीय पौराणिक कहानियों में श्रवण कुमार के नाम और कथा को शायद ही कोई ऐसा होगा जो नहीं जानता होगा, तभी तो लोग आज भी योग्य बेटों के लिए श्रवण कुमार ही सर्वश्रेष्ठ संज्ञा मानी जाती है यही वजह है कि हर माता-पिता की इच्छा होती है कि उनका बेटा श्रवण कुमार जैसा निकले।
पर आज के सयम में बेहद ही कम ऐसे माता पिता होंगे जिन्हें ऐसे बेटे का प्यार नसीब होता है और जो उनकी बुढ़ापा में सेवा करता हो। लेकिन ज्योतिष शास्त्र एक ऐसी विधा है जिससे हम व्यक्ति के जीवन में आने वाले समय या फिर उससे संबंधित बहुत सारी बातों को जान सकते हैं जिसके बारे में वो शायद स्वयं भी नहीं जानता होगा। आज हम आपको एक ऐसे ही कुछ बातों से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसके बारे में आप खुद भी नहीं जानते होंगे। जी हां आज हम आपको ऐसे 3 राशि वाले लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके नसीब में श्रवण कुमार जैसा बेटा लिखा होता है।
जैसा की इस समाज की रिति है की विवाह के बाद हर वर-वधू अपने पहले संतान की प्राप्ति की इच्छा रखता है। लेकिन कई वजहों से किसी का ये सपना देर से पूरा होता है तो किसी का बेहद जल्द ही पर इसके बारे में किसी को भी कुछ निश्चित पता नहीं होता है। इतना ही नहीं आपको बता दें की ज्योतिष के आधार पर यह आसानी से पता लगाया जा सकता है किसे, किस उम्र में संतान का सुख प्राप्त होगा तथा इसके अलावा उसे पुत्र की प्राप्ति होगी भी या नहीं।
बताया जाता है की पंचमेश जब छह, आठ, बारह भाव में बैठा हो तो मनुष्य को संतान सुख में विलंब होता है। यदि वर-वधू में नवपंचम दोष तो संतान सुख देर से ही मिलता है। अब बारी आती है उन राशियों के बारे में जानने की जिन्हे खासकर श्रवण कुमार जैसे संतान की प्राप्ति होती है। तो बताते चले की वो राशियां है तुला, वृश्चिक, धनु राशि।
जी हां इन राशि वाले जातकों को अपने पुत्र का अपार प्रेम प्राप्त होता है, और तो और इन लोगों के किस्मत में बेटा का सुख लिखा होता है, इन लोगों को श्रवण कुमार जैसा बेटा मिलता है। जी हां इसके साथ ही इन राशि वाले लोगों का बेटा इनकी हार बात को मानता है। इनकी बुढ़ापा में इनकी सेवा भी करता है, इन राशि वाले लोगों के बेटा अपने माता पिता से बहुत प्यार करते है, उनके के उनके माता पिता ही उनकी दुनिया है।