Travel news: समुद्र के बीचो बीच बहुत ही खूबसूरत है ये ब्रिज, जो यादगार बना देगा आपकी ट्रिप
ट्रिप का पालन तो हर कोई करते है लेकिन बहुत से लोगोको आज भी खूबसूरत जगहों के बारे में पता ही नहीं है। लेकिन आज हम आपको एक बेहतरीन ब्रिज के बारे में बताने जा रहे हैं जो करीब 100 साल पहले बना है। ये भारत के सबसे अनोखे रेल रूट में से एक रामेश्वरम-पमबन ब्रिज रेल रूट की, ये ब्रिज समुद्र के बीचो बीच बना हुआ है।
इस रेल रूट की खासियत ये है कि बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है साथ ही साथ इसे भारत के कुछ खतरनाक ब्रिज में से एक माना जाता है, अगर समुद्र अशांत हो तो लहरें ऊपर तक आ जाती है। . ये नज़ारा बेहद ही रोमांचक होता है और बेहद ही डरावना भी।
ये रामेश्वरम तक पहुंचने के सबसे प्रसिद्ध मार्गों में से एक है, इस रेल रूट पर ज्यादा ट्रेन नहीं जातीं हैं , लेकिन आप ट्रैन से ये नज़ारा देखना चाहते है तो आपको ट्रैन के बारे में पता करना होगा।