लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में दुर्लभ और अनोखी चीजो की नीलामी की जाती है जिनमें कई बार उम्मीद से ज्यादा कीमत मिल जाती है। आज हम आपको एक ऐसे ही दुर्लभ कांस्य की मूर्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 10 अरब रुपये से भी अधिक है। जी हां दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि साल 2015 में कांस्य की बनी Alberto Giacometti’s L’Homme au doigt Sculpture की नीलामी की गई थी, जिसमें इस मूर्ति की 10.4 अरब रुपए की बोली लगाई गई थी। बता दे कि 6 फुट ऊंची इस कांस्य की मूर्ति को Steven A. Cohen नाम के एक अरबपति ने ख़रीदा था। दोस्तों इस मूर्ति को समकालीन कला का बेहतरीन नमूना माना जाता है जिसके कारण ही इसकी बोली इतनी अधिक लगी। बता दे कि इस मूर्ति को स्विस कलाकार Alberto Giacometti ने बनाया था।

Related News