लाइफस्टाइल डेस्क। भारत में रोजाना हजारों ट्रेन चलती है, जिनसे लाखों लोग सफर करते हैं और लाखो टन माल यहां से वहां पहुंचता है। दोस्तों आज हम आपको भारत की सबसे लंबी मालगाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम सुपर एनाकोंडा है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि भारत की सबसे लंबी मालगाड़ी 'सुपर एनाकोंडा’ 30 जून 2020 को चली थी। दोस्तो 'सुपर एनाकोंडा’ मालगाड़ी को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने तीन मालगाड़ियों को जोड़कर बनाया था, जो करीब 2 किमी लंबी थी। बता दे की ‘एनाकोंडा फॉर्मेशन’ में यह ट्रेन ओडिशा के लाजकुरा और राउरकेला के बीच चलाई गई, जिसमें कुल 15 हजार टन माल के साथ 177 वैगनों लगे थे। जानकारी के लिए बता दें कि तीन ट्रेन से तैयार की गई 'सुपर एनाकोंडा’ में पहली ट्रेन के इंजन के पीछे उसके डिब्बे थे, उनके पीछे दूसरी ट्रेन का इंजन और डिब्बे तथा उनके पीछे तीसरी ट्रेन का इंजन और डिब्बे थे। इस प्रकार इस 'सुपर एनाकोंडा’ ट्रेन को तीन इंजनों से शक्ति मिल रही थी।

Related News