घूमने का शौक है लेकिन महीने का बजट आपको कहीं सैर करने से रोक देता है तो परेशान मत होइए। हम बताएंगे उन जगहों के बारे में जहां आप दो लोग केवल पांच हजार रूपये में बड़ी ही आसानी से घूम सकते हैं। तो चलिए जानें उन जगहों के बारे में....


चंद्रताल लेक

हिमाचल प्रदेश में वैसे तो बहुत सारे हिल स्टेशन है। जहां पर ऊंचे पहाड़ों के साथ ही बर्फ से ढंकी चोटियां, ग्लेशियर और हरे घास के मैदान नजर आएंगे। जिनमें सबसे ज्यादा नाम शिमला, मनाली और कुल्लू का नाम सैलानियों की जुबान पर रहता है।


लेकिन इन सबके अलावा एक जगह है जहां पर जाने की ख्वाहिश हर घूमने वाले को होती है, वो है स्पीति। स्पीति हिमाचल प्रदेश के सबसे सुंदर हिल स्टेशनों में से एक है। यहां पर बनी चंद्रताल झील बेहद खूबसूरत और अपने आकार को लेकर आकर्षण के केंद्र में रहती है।

Related News