गर्मियां मौसम मेंस्किन का ख्याल रखना बहुत जरुरी है, क्युकी सबसे ज्यादा स्किन इन्फेक्शन गर्मी में ही होता है, वैसे बात करे गर्मियों में सही फेस वॉश का इस्तेमाल की तो अगर स्किन सही तरह से क्लीन नहीं हुई तो क्लॉग्ड पोर्स इसे ज्यादा खराब कर सकते हैं। अगर स्किन क्लींजर स्किन को इरिटेट करेगा तो ये एक्ने, झाइयों, स्किन रैशेज आदि का कारण भी बन सकता है।

ड्राई स्किन के लिए गर्मियों में कैसे चुनें फेस वॉश?
ड्राई स्किन वाले अपना फेस वॉश चुनते समय आपको ध्यान रखा चाहिए कि- आपको मॉइश्चराइजिंग फेस वॉश लेना है। गर्मियों में भी आपकी स्किन को हार्ड फेस वॉश नुकसान पहुंचा सकते हैं।

ऑयली स्किन के लिए गर्मियों में कैसे चुनें फेस वॉश?
ऑयली स्किन वालों के लिए गर्मियों में कुछ खास तरह के फेस वॉश जरूरी होते हैं। टी-ट्री ऑयल और एलोवेरा जैसे प्रोडक्ट्स वाले फेसवाश आपके लिए अच्छे होंगे।

Related News