श्राद्ध पक्ष में मृत पूर्वज धरती पर आते हैं और हमारे बीच रहते हैं। खा जाता है इस दौरान अपने पितृ सेआशीर्वाद लेने के लिए उन्हें भोग लगाएं, और इस दौरान कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं। श्राद्ध के दौरान श्राद्ध कई नियमों का पालन करना होता है और श्राद्ध का विशेष महत्व भी होता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस जगह श्राद्ध करने पर क्या ध्यान रखा जाना चाहिए।

1.सबसे पहले ये बात जान लें कि कभी भी वन, पुण्यतीर्थ , पर्वत और मंदिर दूसरे की भूमि नहीं इसलिए यहां श्राद्ध करें।

2.अगर किराये के घर में श्राद्ध कर रहे हैं तो इस बात की कोशिश करें की पूर्व जहां पितृ ने अपनी देह त्यागी थी वहां कोई दीपक जलाकर रखा जाए। जहाँ आप श्राद्ध कर रहे हैं वहां अगर संभव हो तो उस स्थान को गोबर से लीप कर पवित्र कर लें ।

3.अगर आप किराए के घर में रह रहे हैं और वहां श्राद्ध कर रहे हैं तो तुलसी चढ़ाकर पिंड की पूजा करें इससे पितृ प्रलयकाल तक प्रसन्न रहते हैं।

Related News