संभोग एक प्राकृतिक क्रिया है, जो प्रजनन के अलावा इंसान को शारीरिक और मानसिक संतुष्टि प्रदान करता है। सेक्स के दौरान जब बात संतुष्टि की आती है, तब हर कोई सोचता है कि आखिर उसका पार्टनर कैसा हो? स्‍त्री के मन में एक पुरुष की और पुरुष के मन में एक स्‍त्री की छवि सामने आती है।

हाल में हुए एक स्टडी के मुताबिक स्त्री और पुरुष सेक्स के दौरान कैसा पार्टनर पसंद करते हैं, इसका नतीजा सामने आया। अमेरिका में साइलेंटनाइट नाम की एक कंपनी ने 150 पुरूषों पर किए गए अध्‍ययन में यह पाया कि ज्यादा पुरूष सौम्‍य त्‍वचा वाली स्‍त्री से सेक्‍स करना ज्‍यादा पसंद करते हैं। स्त्री का शरीर सुडौल हो तथा वो सेक्स के प्रति आक्रामक हो, ऐसे फीमेल पार्टनर के सेक्स पुरूष ज्यादा पसंद करते हैं। इतना ही नहीं संभोग के दौरान यदि स्‍त्री अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे तो ज्‍यादा आनंद आता है।

150 महिलाओं पर किए गए अध्‍ययन में भी यह बात सामने आई कि अधिकांश महिलाएं ज्यादा वजन और सुगठित बदन वाले पुरुषों के साथ संभोग करने को अच्‍छा मानती हैं। जबकि दुबले पतले और कमजोर पुरुषों को अपने बेड के लिए महिलाएं बेहतर नहीं समझतीं। इतना नहीं बेड पर महिलाएं मोटे पुरुषों को बेहतर नहीं मानती हैं।

Related News