मेहंदी के ऐसे डिजाइन सगाई सेरेमनी पर देंगे हाथों को सुंदर लुक
वैसे तो शादी का दिन हर किसी के लिए स्पेशल होता है जिसकी तैयारियां लड़कियां कई दिनों पहले ही शुरु कर देती हैं। भारतीय परंपरा में शादी-विवाह पर मेंहदी लगाना शुभ माना जाता है। सुहागनों के लिए मेहंदी सौभाग्य की निशानी है। हर दुल्हन अलग और यूनिक स्टाइल की मेहंदी लगाना पसंद करती है। लेकिन आज हम इंगेजमेंट सेरेमनी की बात करेंगे। अगर आपकी भी जल्द ही इंगेजमेंट होने वाली हैं और आप अपने लिए अलग मेहंदी डिजाइन ढढू रही हैं तो यहां से आइडिया ले सकते हैं। आइए देखते हैं मेहंदी के लेटेस्ट और खूबसूरत डिजाइन।
मेहंदी लगाने का फैशन भी अब मॉडर्न हो गया है। सगाई के फंक्शन पर आप ऐसा डिजाइन लगाकर बहुत प्यारी लगेंगी। इस तरह के डिजाइन के साथ आपने कलाइयों में खूब सारी चूड़ियां पहनी होंगी तो आपके लुक का जवाब नहीं।
अगर आपको हाथों पर सिंपल और यूनिक मेहंदी लगाना अच्छा लगता है तो यह डिजाइन आपके लिए ही बना है। सारी उंगलियों पर एक ही डिजाइन की मेहंदी आपके हाथों को और भी सुंदर बनाएगी।