डिमांड में है कुर्ती के ये डिजाइन्स, जींस के साथ करें ट्राई
जब बात खुद को कंफर्टेबल रखने की आती है, तो लड़कियों में सबसे पहला ख्याल कुर्ती का आता है। लेकिन हमेशा कुर्तीज वियर करते करते हम बोर हो जाते है, लेकिन आप जींस के साथ कुर्तीज वियर करती है तो ये आपको कंफर्ट के साथ साथ यूनिक लुक देगी। इन दिनों मार्कीट में कुर्ती के काफी स्टाइल अवब्लेबल है जिन्हें आप अपनी पसंद व सुविधा के मुताबिक खरीद सकती हैं।
समर सीजन को ध्यान में रखते हुए आप लाइट कलर्स में फ्लोरल, स्ट्राइप्ड व प्लेन प्रिंट वाली कुर्तीज चूज करें जो आपको न केवल कूल लुक देगी बल्कि आपका स्टाइल स्टेटमेंट भी बरकरार रखेगी। चलिए आज हम आपको कुछ लेटेस्ट कुर्तीज डिजाइन्स दिखाते हैं जिन्हें आप जींस के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं।
इस तरह की कुर्ती को आप कैजुअल इवेंट में कैरी कर सकती है। इस तरह की कुर्ती लॉन्ग होती लेकिन आप इसे जींस के साथ वियर कर सकती है। आप इसे कॉलेज या ऑफिस के लिए वियर कर सकती है।