ऐसे खूबसूरत डिजाइन वाले ब्लाउज आपके सिंपल साड़ी में डाल देंगे जान
Third party image reference
टीवी शो नागिन 3 में अनिता टीवी की खूबसूरत दीवाज में से एक है जिनका एक्टिंग ही नहीं बल्कि ड्रैसिंग स्टाइल भी लड़कियों को खूब पसंद आता हैं। अगर बात करे उनके साड़ी लुक की तो अनिता हमेशा से डिफरेंट और यूनिक लुक में नज़र आती है। अनिता ऑनस्क्रीन पर्दे पर अपने स्टाइल और लुक्स से लाइमलाइट लूटते नजर आती है वहीं उनका ऑफस्क्रीन ब्लाउज कलैक्शन खूब सुर्खियों में रहता हैं।
Third party image reference
कोई पार्टी हो या फंक्शन, अनीता डिजाइनर साड़ी में कमाल की कहर ढाहती है। साड़ी के साथ उनका हर बार नया ब्लाउज स्टाइल देखने को मिलता है। बस उनकी यही खासियत उन्हें और भी पॉपुलर बना देती हैं। अनिता के वॉर्डरोब में आपको खूबसूरत साड़ियों के साथ लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन्स ढेरो ऑप्शन मिल जाएंगी जिन्हें वह काफी स्टाइल से वियर करती हैं।
Third party image reference
अगर आप भी साड़ी पहनने के शौखिन है तो एक नज़र जरूर डाले अनीता के इस ब्लाउज कलेक्शन पर,अगर इस बार कुछ यूनिक व लेटेस्ट ट्राई करना चाहती है तो आज हम आपको अनिता हसनंदानी के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन्स दिखाएंगे जो पार्टी या वैडिंग फंक्शन के बैस्ट ऑप्शन है।
Third party image reference