एसबीआई और पीएनबी के ग्राहक हो जाएं अलर्ट, एक मई से होंगे ये 5 बड़े बदलाव
वित्तीय वर्ष 2019-20 का पहला महीना खत्म होने जा रहा है। बता दें कि अप्रैल के महीने में कई नए नियम लागू हुए तो कुछ नियमों में बदलाव भी किए गए हैं। इसी क्रम में मई में भी कई नए नियम लागू होंगे तथा कुछ नियमों में बदलाव किए जाएंगे। इनमें बैंकिंग सेक्टर की चीजें सबसे ज्यादा मायने रखती हैं। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं मई महीने में होने वाले बदलाव के बारे में।
1- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए क्या बदलेगा?
अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो सबसे पहले यह जान लीजिए कि एक मई से बैंक की डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरें RBI की बेंचमार्क दर से जोड़ दी जाएंगी। इसका मतलब यह हुआ कि अब आरबीआई के रेपो रेट में बदलाव होने पर बैंक की जमा और लोन की दरों पर भी प्रभाव पड़ेगा। इस नियम के लागू होने से ग्राहकों को पहले की तुलना में सेविंग अकाउंट पर कम ब्याज मिलेगा। बता दें कि एक लाख रुपए से ज्यादा के जमा और लोन की ब्याज दरों पर ही यह नियम लागू होंगे।
2- पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए क्या बदलेगा?
पंजाब नेशनल बैंक के जो ग्राहक डिजिटल वॉलेट PNB Kitty का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें एक मई से झटका लग सकता है। पीएनबी किटी में पड़े पैसे 30 अप्रैल तक या तो खर्च कर लें या फिर IMPS के जरिए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लें।
बता दें कि एक मई से आपको पीएनबी किटी के बजाए अब किसी दूसरे विकल्प या वॉलेट का इस्तेमाल करना होगा। अगर एक मई से वॉलेट में पड़ा पैसा नहीं निकाला तो परेशानी बढ़ सकती है।
3- जानिए रेल यात्रियों के लिए क्या बदलेगा?
ट्रेन से सफर करने वाले करोड़ों यात्रियों को 1 मई से एक विशेष सुविधा मिलने जा रही है। बता दें कि एक मई से आप ट्रेन के चार्ट बनने से चार घंटे पहले तक आप अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलवा सकेंगे। अभी इसे सिर्फ 24 घंटे पहले तक ही बदला जा सकता है। हालांकि इसके लिए एक शर्त यह है कि यात्रा के बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव की स्थिति में टिकट कैंसिलेशन पर उसे पैसा वापस नहीं दिया जाएगा।
4- हवाई यात्रा करने वालों के लिए क्या बदलेगा?
मई में कई अलग-अगल रुट्स पर विमान सेवांए शुरू होने वाली है। जेट एयरवेज के अस्थायी तौर पर परिचालन बंद होने से स्पाइसजेट, गो एयर और इंडिगो ने कई अलग रूट पर विमान सेवाएं शुरू करने की बात कही है। ऐसे में यात्रियों को होने वाली परेशानी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।
5- मोबाइल यूजर के लिए क्या बदलेगा?
आप मई महीने में बिना आधार के सिम कार्ड खरीद सकेंगे। दरअसल, नया सिम कार्ड लेने के लिए बिना आधार वाला डिजिटल केवाईसी सिस्टम तैयार कर लिया गया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह नया नियम लागू हुआ है। इस नई प्रणाली के जरिए नए सिम कार्ड का नंबर 1 से 2 घंटे के भीतर ही चालू कर दिया जाएगा।