Sports News: सिडनी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को नहीं मिला गर्म खाना, खिलाड़ियों ने किया फलाहार !
T20 वर्ल्ड कप 2022 टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए शिर्डी नहीं पहुंची है जहां टीम इंडिया ने प्रैक्टिस भी की लेकिन उस प्रैक्टिस के दौरान बीच से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि टीम इंडिया ने सिडनी में प्रैक्टिस के बाद फलाहार किया है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने यह फलाहार किसी खास दिन को लेकर नहीं किया बल्कि टीम इंडिया को यह फलाहार इस वजह से करना पड़ा क्योंकि टीम इंडिया को वहां प्रैक्टिस के बाद खाना खाने को बढ़िया और गर्म खाना नहीं मिल सका। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस के बाद मिलने वाले खाने से नाखुश थे।
बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के बाद जो खाना परोसा गया वह गर्म नहीं था बस इसी बात को लेकर टीम इंडिया भड़क उठी और उसके खिलाड़ियों ने खाना नहीं खाया। खाने को खाना नहीं मिला तो थोड़ी भूख को भारतीय खिलाड़ियों ने फलाहार करके शांत किया।
* टीम इंडिया ने ठंडे खाने की जगह किया फलाहार :
प्रैक्टिस के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के सामने खाना तो परोसा गया और वह इतना ठंडा था कि खिलाड़ी उसे खा नहीं सके ऐसे में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने तुर्किश डिश फलाहार का सेवन किया तो कुछ नहीं सिर्फ फल खाकर अपनी भूख शांत की। भारतीय टीम के सारे खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस के बाद होटल में जाकर खाना खाया खाने के अलावा टीम इंडिया के प्रैक्टिस वेन्यू को लेकर भी खिलाड़ियों द्वारा नाराजगी जताने की खबर है।
* सिडनी में 27 अक्टूबर को नीदरलैंड्स से है मैच :
सिडनी में टीम इंडिया द्वारा खेले जाने वाले अपने दूसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया जोर-शोर से प्रैक्टिस करने में लगी हुई है भारतीय टीम का दूसरा मैच 27 अक्टूबर को नीदरलैंड्स की टीम से होगा अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया के हौसले और ज्यादा बुलंद हो गए हैं और अब नीदरलैंड्स के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करना चाहती है भारत और लंदन में पहली बार T20 इंटरनेशनल में आमने-सामने होने वाले हैं।