फैशन डेस्क: इस बदलते फैशन के दौर में हर महिला की ख्वाहिश होती है की वह खूबसूरत रहे और अपने स्टाइल स्टेटमेंट को बरकरार रखें पर आज के समय में बढ़ता वजन महिलाओं को ही नहंी बल्कि यंग लड़कियों को भी बेहद परेशान करता है ऐसे में हर महिला खुद को फिट और स्लिम दिखाना चाहती हैं पर कई बाद टमी की वजह से उन्हे शर्मिंदा होना पड़ता है ऐसे में अक्सर वैसे कपड़े पहनना ज्याद पसंद करती है जिससे उनका टमी न दिखे अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान है तो आप लेटेस्ट फैशन टै्रंड से अपडेट रहकर इस समस्या से राहत पा सकती है जी हां आइए जानते है


अगर आप भी पेट के मोटापे की वजह से परेशान है और पार्टी में स्ट्रैपलैस ड्रैस पहन पसंद कर रही है तो ऐसे मेें परेशान होने की जरूरत नही आप वेस्ट बैंड पहनकर अपनी कमर का मोटापा छिपा सकते है इसके इस्तेमाल से कमर को सही शेप मिलती है साथ ही पेट बेडोल नजर नहीं आता है वैसे भी डिलीवरी के बाद पेट व कमर को परफेक्ट शेप देने के लिए वेस्ट बैंड का इस्तेमाल अक्सर महिलाएं करती है


अगर आप आउटिंग पर जा रही है और जींस या ट्राउजर्स टीशर्ट कैरी करना चाहती है तो आप इनके साथ हाई वेस्ट बैंड निकर कैरी कर सकती है जिससे लोअर बॉडी पार्ट को परफैक्ट शेप में नजर आएगा इसके आलवा मोटापे को छिपाने के लिए लेयरिंग सबसे बेहतर तरीका माना गया है जिसके लिए ड्रैस के साथ जैकेट कैरी करें इससे फैटी टमी कवर हो जाती है जो आपको अलग लुक देगी अगर आप किसी खास पार्टी या फंक्शन में जा रही है तो आप बढ़ती टमी को छूपाने के लिए टॉप या लंबे कुर्ते भी कैरी कर सकती हैं

Related News