भारत में दीवाली और छठ पूजा का त्यौहार बिहार में बड़ी धूम-धाम से बनाया जाता है और ऐसे में लोग जरूर अपने घर पहुंचते हैं ऐसे में ट्रेनों पर भारी दबाव रहता है इसी को लेकर और इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब इंडियन रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन रूट चार्ट निकाला गया है जिसमें दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को शुरू किया गया है और कहीं स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट भी तैयार की गई है।

आपको बता दें कि इन ट्रेनों का संचालन यानी 25 अक्टूबर कल से ही शुरु कर दिया गया है त्योहारों के मौसम को देखते हुए रेलवे द्वारा यह बड़ा निर्णय लिया गया है जिसमें ट्रेनों को शुरू किया गया है जिससे आम व्यक्ति अपने परिवार के पास दिवाली और छठ पूजा का त्यौहार मनाने के लिए पहुंच सके

दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन की लिस्ट

ट्रेन नंबर - 01677 गया-नई दिल्‍ली फेस्टिव स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर - 09189 (बान्‍द्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट फेस्टिव स्पेशल ट्रेन)

ट्रेन नंबर - 01678 (नई दिल्‍ली-गया फेस्टिव स्‍पेशल ट्रेन)

ट्रेन नंबर - 06239 (यशवंतपुर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन)

ट्रेन नंबर - 09190 (हजरत निजामुद्दीन-बान्‍द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट फेस्टिव स्पेशल ट्रेन)

ट्रेन नंबर - 09817/09818 (कोटा जंक्शन-दानापुर-कोटा जंक्शन फेस्टिव स्पेशल ट्रेन)

ट्रेन नंबर - 09191 (बांद्रा-सुबेदारगंज फेस्टिव ट्रेन)

Related News