SkinCare: ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए घर पर ही मलाई से करें फेशियल,जानिए टिप्स
जैसा की आप सभी जानते है की फेस्टिव सीजन की शुरुआत भी हो गई है और फेस्टिव सीजन में ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए बहुत से लोग पार्लर जाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो समय की कमी के चलते पार्लर जाने का टाइम नहीं निकाल पाते हैं,ऐसे में निखरी और ग्लोइंग त्वचा के लिए आप मलाई से फेशियल भी कर सकते हैं।
साथ ही मौसम में बदलाव के चलते भी चेहरे पर रूखापन आ जाता है,ऐसे में त्वचा की नियमित रूप से देखभाल करना बहुत ही जरूरी है,त्वचा को मुलायम और हेल्दी बनाए रखने के लिए भी आप मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको बता दे की मलाई में लैक्टिक एसिड होता है जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट और संतुलित रखने में मदद करता है, इसलिए आप मलाई फेशियल का इस्तेमाल निखरी और ग्लोइंग त्वचा के लिए कर सकते है
आइये जाने की आप घर पर ही कैसे मलाई फेशियल कर सकते हैं।
स्टेप -1 क्लींजिंग
इसके लिए एक बाउल में एक चम्मच बेसन लें और फिर इसमें मलाई मिलाएं फिर इन दोनों को एक साथ मिलाएं और इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं फिर इससे कुछ देर तक त्वचा की मसाज करें और फिर इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें।
स्टेप – 2 स्क्रबिंग
एक बाउल में 2 चम्मच ओट्स पाउडर लें और इसमें 1 चम्मच मलाई मिलाएं और फिर इन दोनों को भी अच्छे से मिला ले फिर इस स्क्रब को चेहरे और गर्दन पर लगाएं, फिर इससे धीरे-धीरे त्वचा को स्क्रब करें और इसे 15 मिनट के लिए लगा रहने दें,इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें, बता दे की ये मृत कोशिाओं को हटाने का काम करता है साथ ही रोमछिद्रों को गहराई से साफ करता है।
स्टेप – 3 स्टीम लें
एक बाउल में पानी लें और इसे गैस पर रखें और इसमें उबाल आने दें,इसके बाद सिर को तौलिए से ढक लें और चेहरे को बाउल के ऊपर करें,इससे आपके चेहरे पर पूरी भाप लगेगी,इसके लिए 5 से 10 मिनट तक चेहरे पर भाप लेना है।
स्टेप – 4 फेस पैक
एक बाउल में आधा केला मैश कर लें और इसमें एक चम्मच मलाई डालें फिर इन दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें, फिर इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाना है और इससे कुछ देर तक त्वचा की मसाज करना है फिर इसे 15 से 20 मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें, इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लेना है।
ऊपर दी गई स्टेप्स के अनुसार आप मलाई को इस्तेमाल कर के बिना पार्लर गए घर पर ही निखरी और ग्लोइंग त्वचा पा सकते है।