गर्मी में स्किन को ज्यादा प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है. वहीं ऑयली स्किन ( Oily skin care in summer ) वालों के लिए ये मौसम किसी बड़े खतरे से कम नहीं होता. टैनिंग, गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल हमारी स्किन को पिंपल्स और एक्ने का घर बना सकते हैं. स्किन पर जमने वाली गंदगी और टैनिंग पूरी लुक को बर्बाद कर सकती है. ऐसी दिक्कतों से प्रभावित हुई स्किन डार्क और डैमेज नजर आती है. स्किन पर जमने वाली गंदगी और ऑयल पोर्स में जमा हो जाते हैं और कुछ दिनों में ये पिंपल्स ( Pimples ) के रूप में स्किन पर नजर आने लगते हैं. इनका स्किन पर आना रोका नहीं जा सकता, लेकिन केयर के जरिए काफी हद तक बचाव किया जा सकता है। हम आपको ऐसे होममेड स्क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं. जानें इन स्क्रब के बारे मे।

* नारियल तेल का स्क्रब :

स्किन में नमी बनाए रखने वाला नारियल तेल चेहरे पर जमा गंदगी को भी दूर करने का काम करता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक आप नारियल तेल और बारीक चीनी की स्क्रब बनाकर स्किन पर जमा हो रखे डेड सेल्स को भी रिमूव कर सकते हैं. एक कटोरी में तीन चम्मच नारियल तेल डालें और इसमें एक चम्मच बारीक चीनी मिलाएं. अब हल्के हाथों से इसकी मसाज करें और फिर नॉर्मल वॉटर से इसे साफ कर दें।

* कॉफी से बना स्क्रब :

एक बर्तन में दो चम्मच कॉफी लें और इसमें तीन चम्मच दही मिला लें. अब इसकी चेहरे पर स्क्रब करें और फिर नॉर्मल वॉटर से इसे रिमूव कर दें. इसमें कैफीन की मात्रा ज्यादा पाई जाती है, जो स्किन के लिए लाभदायक होता है. कॉफी में कई ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन को अंदर से रिपेयर करने का काम करते हैं. इसके अलावा कॉफी के जरिए रेडिएंट ग्लो पाया जा सकता है।

* खीरे से बना स्क्रब :

खीरे से स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी में इसे मैश करके डालें और इसे धीरे-धीरे चेहरे पर मलें. अब हल्के हाथों से चेहरे की स्क्रबिंग करें और ऐसा करीब 4 से 5 मिनट करें. अब ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।हेल्थ केयर में बेस्ट खीरा स्किन केयर में भी बेस्ट माना जाता है. इसके गुण स्किन को हाइड्रेट रखने के अलावा स्किन पर एक्स्ट्रा ऑयल को बनने से रोकते हैं।

Related News