इंटरनेट डेस्क: इस फैशनेबल समय में महिलाऐं अपनी सुन्दरता को बढ़ाने के लिए कई तरह के उपाए करती है समय समय पर मेकअप की मदद से अपनी त्वचा में निखार लाती है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत दिखे, पर कई बार मेकअप की वजह से लुक खराब भी हो जाता है जिससे खूबसूरती कम होने लगती है दरअसल मेकअप के समय की कई गलतियां खूबसूरती को कम करती है ऐेसें में आज हम आपकों फाउंडेशन लगाने का खास तरीका बताएंगे जिससे आप मैकअप से होने वाली गलतियों से बच सकते है आइए जानते है


मेकअप करते समय इस बात का खास ध्यान रखें की आप पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल न करें इससे आपका चेहरा आर्टिफीशियल दिखेगा और इससे चेहरा सूखने लगता है आप इनके बजाय क्रीम फ ाउंडेशन या लिक् विड फ ाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकते है जब भी आप अपने चेहरे पर फाउंडेशन लगाए उससे पहले उसका टेस्ट जरूर करें अगर आप मार्केट से खरीद रही है तो आप अपनी कलाई पर टेस्ट करके उसे न देखें क्योंकि चेहरे और आपकी कलाई का रंग अलग होता है ऐसे में हमेशा फाउंडेशन को चेहरे पर लगा कर ही देखें


जब भी आप मेकअप करें तो उससे पहले प्राइमर का इस्तेमाल करें कई लड़किया फाउंडेशन को डायरेक्ट चेहरे पर अप्लाई कर लेती है पर ऐसा आप न करें चेहरे पर पहले प्राइमर लगाएं और फिर फ ाउंडेशन लगाएं ऐसा करने से मेकअप लम्बे समय तक टिका रहेगा कई लड़किया त्वचा को गोरी दिखाने के चक्कर में पूरे चेहरे पर फ ाउंडेशन लगाने लगती है पर ऐसा आप न करें केवल उसी जगह पर लगाए जहां इसकी जरूरत है

Related News