इंटरनेट डेस्क. फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है हर कोई चाहता है कि फेस्टिव सीजन में वह खूबसूरत दिखे। खूबसूरत दिखने के लिए आउटफिट्स के साथ-साथ हमारी त्वचा का भी खूबसूरत होना बहुत जरूरी है। क्योंकि हमारी खूबसूरत त्वचा हमारी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं लेकिन अगर हमारी इस स्किन पर किसी भी तरह की समस्या है तो इससे आपकी खूबसूरती पूरी तरह खराब हो सकती हो। क्या आप भी अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने का तरीका तलाश रहे हैं। तो आप इस लेख को जरुर पढ़े क्योंकि इस माध्यम से आपको बताएंगे ऐसे फेस पैक जिनको अपनाकर आप अपनी स्किन पर ग्लो ला सकते है। आइए जानते है इन फेस पैक के बारे में -

* शहद से बना फेस पैक :

हमारी त्वचा के लिए शहद का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है शहद में पाए जाने वाले हाइड्रेटिंग गुण हमारी त्वचा की डलनेस को दूर करके उसे हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में दो या तीन चम्मच शहद है और इसमें थोड़ा सा नहीं मिला इस मिश्रण में आप एक चुटकी हल्दी भी मिक्स करें। सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद तैयार पैक को अपने फेस पर लगाए। और 20 मिनट के लिए लगा हुआ छोड़कर। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें। ऐसा करने से आपके चेहरे की त्वचा मुलायम होगी।

* गुड़हल के फूल से बना फेस पैक :

हमारी त्वचा की देखभाल करने और उसे ग्लोइंग बनाने के लिए आप गुड़हल के फूल से बना फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक को तैयार करने के लिए गुड़हल के फूल की पत्तियों को ठंडे पानी में डालें और रात भर के लिए इन्हें भिगोकर छोड़ दें। अगले दिन इन पत्तियों को पानी से निकालकर अच्छी तरह मैश कर लें। अब इसमें दो या तीन चम्मच ओट्स का पाउडर और दो या तीन बूंदे टी ट्री ऑयल की मिक्स करें। इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें। और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से आपको कुछ ही दिनों में अपनी त्वचा पर फर्क दिखाई देने लगेगा।

* खीरे से बना फेस पैक :

खीरे का इस्तेमाल भी हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि खीरे में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं जो हमारी त्वचा में नमी को बरकरार रखकर उसे अंदर से रिपेयर करने में मदद करते हैं। आप खीरे में चावल का पाउडर और पपीते को मिक्स करके अच्छी तरह से मैश करें। और इसमें नींबू का रस और ओट्स का पाउडर मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें मिक्स करने के बाद तैयार पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दो। आधे घंटे बाद इस पेस्ट को ठंडे पानी की सहायता से अपने चेहरे से अच्छी तरह साफ करें। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर होने वाली टैनिंग की समस्या दूर होगी ।

Related News