सोने की कीमतों में गिरावट जारी है। एमसीएक्स पर गोल्ड की कीमतों में हल्की गिरावट है। MCX पर आज गोल्ड 47,223 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। वहीं अगर बात करें चांदी की तो इसमें 0.22 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। चांदी की कीमत 0.22 फीसदी बढ़कर 63,598 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

ग्लोबल मार्केट में आज सोने का भाव 1,787.90 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर है। वहीं, चांदी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 23.89 डॉलर प्रति औंस हो गई। अन्य कीमती धातुओं में प्लेटिनम 0.1 फीसदी बढ़कर 1,023.52 डॉलर हो गया।

बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो सरकार द्वारा बनाए गए ‘BIS Care app’ से सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी।

इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं।

Related News