इंटरनेट डेस्क। सबकी लाइफ में अक्सर खास मौके आते रहते हैं जैसे शादी समारोह तथा कई पार्टियां और भी ऐसे कई अवसर आते हैं जिसमें हर कोई खूबसूरत देखना चाहता है। इन मौकों पर खूबसूरत दिखने के लिए हर कोई कई तरह के उपाय अपनाता है। कई बार तो लोग कामकाज में इतने बिजी होते हैं कि उन्हें अपने चेहरे की देखभाल करने का भी टाइम नहीं मिल पाता। आप कहीं खास मौकों पर खूबसूरत दिखने के लिए कई प्रकार के होममेड फेस पैक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं यह होममेड फेस पैक आपकी त्वचा को पोषण देने का काम करते हैं इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता इनके इस्तेमाल से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते है ऐसे फेस पैक के बारे में जिनका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे पर नेचुरल निखार पा सकते हैं। आइए जानते है इन होममेड फैस पैक के बारे में विस्तार से -

1. टमाटर से बने फेस पैक का करें इस्तेमाल :

चेहरे से टैनिंग की समस्या को दूर करने और निकली त्वचा पाने के लिए आप टमाटर का फेस पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेसबुक को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक अच्छा टमाटर ले और उसका पेस्ट बना लें। फिर इसमें थोड़ा दही मिलाएं इसे अच्छे से मिक्स करके ऐसे चेहरे और गर्दन पर लगाए। इसे सूखने के बाद चेहरे को धो ले।

2. हल्दी और बेसन से बना फेस पैक :

हल्दी और बेसन दोनों ही ऐसी चीजे जिनका इस्तेमाल ब्यूटी टिप्स में खास रूप से किया जाता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दो चम्मच फिर इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं। फिर इसमें थोड़ा सा दूध मिलाकर इतने अच्छे से मिक्स कर ले अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन अच्छे से लगाए। 10 से 15 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो ले।

3. मुल्तानी मिट्टी का फैस पैक :

मुल्तानी मिट्टी का सेवन प्राचीन समय से ही चेहरे पर निखार लाने के लिए किया जाता रहा है। मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी ले फिर उसमें गुलाब जल मिलाकर उसे अच्छे से मिक्स कर ले। अब इस पेस्ट को त्वचा पर लगाएं और इसे सूखने तक इसे लगा रहने दें इसके बाद इसे सादा पानी से धो लें।

4. चंदन और नीम का फेस पैक :

गर्मी के मौसम में ऑयली त्वचा वाले लोगों को त्वचा संबंधी परेशानियों का ज्यादा सामना करना पड़ता है। अगर आपकी त्वचा भी ऑयली है तो यह फेस पैक आपके लिए बेहद लाभदायक होगा इस पेज पर को बनाने के लिए आपको एक चम्मच चंदन पाउडर की जरूरत होगी स्पाइडर में नीम की पत्तियों का पेस्ट मिलाकर मिलाएं और थोड़ा गुलाब जल भी मिक्स कर लें फिर से अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। जब यह पेस्ट सूख जाए तो इसे साधा पानी से धो ले।

Related News