Skin care : फटे दूध को फेकने की बजाय चेहरे पर इस तरह से लगाएं स्किन बनेगी ब्राइट और स्मूथ
घर में अगर दूध फट जाता है तो हम उसे फेक देते है, लेकिन उसे फेकने के बजाए चेहरे पर इस्तेमाल करें। यह सर्नबर्न को दूर करने से लेकर चमकदार त्वचा पाने के लिए काफी फायदेमंद होता है। फटे हुए दूध के पानी का इस्तेमाल फेस सीरम के रूप में भी किया जा सकता है।
बनाने की विधि-
कच्चे दूध से फेस सीरम बनाने के लिए दूध में आधा नींबू निचोड़ लें। फिर इसे 20-25 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें, जिससे यह अच्छी तरह से फट जाए। अब एक कटोरी लें और उसमें फटे दूध को छान लें और उसके पानी को कटोरी में डाल दें। अब इस पानी में एक चुटकी नमक, 1 चम्मच ग्लिसरीन, 1 चुटकी हल्दी डालें। अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर एक कांच की शीशी में भर लें। आप इस फेस सीरम को फ्रिज में रख कर 2 से 3 दिन तक उपयोग कर सकती हैं।
फटे हुए दूध के पानी में भारी मात्रा में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो चेहरे को ड्राय कर के उसे पील करने का काम करता है। इससे चेहरे के काले दाग और झाइयां हल्की पड़ने लगती हैं। यह स्किन को फेयर और मुलायम बनाने का काम करता है।