Hair care: अंडे और दही के इस देसी उपाय से पाएं शाइनी व खूबसूरत बाल
लाइफस्टाइल डेस्क। अधिकतर युवा यही चाहते हैं कि उनके बाल शाइनिंग और खूबसूरत दिखाई दे। इसके लिए हो तरह-तरह के कलर और हेयर प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं लेकिन उनसे भी खास फायदा नहीं होता है, बल्कि कई बार हेयर प्रॉब्लम्स भी होने लगती है। आयुर्वेद में शाइनी और खूबसूरत बाल पाने की कई देसी नुस्खे बताए गए हैं। आज हम आपको उन्हें में से दही और अंडे का एक अचूक उपाय बताने जा रहे हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार एक अंडे को अच्छी तरह से फेटकर उसमें 2 टेबल स्पून दही मिलाकर मिक्स कर लें और इसे बालों में लगाकर जड़ों तक हल्के हाथों से मसाज करें। करीब 20 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। सप्ताह में दो बार इस नुस्खे का उपयोग करने पर बाल नेचुरल तरीके से शाइनी और खूबसूरत हो जाएंगे, साथ ही बालों की ग्रोथ भी बढ़ने लगेगी।