कम बजट में करना चाहते हैं दिवाली की शॉपिंग तो ये वेबसाइट्स दे रही हैं शानदार ऑफर
दीवाली की शॉपिंग के लिए हर तरफ के बाजार सज चुके हैं फिर चाहे वो ऑनलाइन हों या ऑफलाइन। और दोनों ही जगहों पर लोगों की बहुत भारी भीड़ देखने को मिल रही है। 5 दिनों तक चलने वाले दिवाली फेस्टिवल की शुरूआत 5 नवंबर से हो रही है। अगर आप कम बजट में शॉपिंग करने की सोच रहे है तो तो ये वेबसाइट्स दे रही हैं शानदार मौका तो जल्दी से पहने उठाए और करें अपने लिए अच्छी सी ड्रेस आर्डर।
पेटीएम मॉल- पेटीएम मॉल ने महाकैशबैक सेल का आयोजन किया है। यह सेल 1 नवंबर से शुरू होगी। यह सेल 7 नवंबर तक चलेगी। सेल के दौरान यूजर्स को कैशबैक, डिस्काउंट्स समेत और भी कई बेनिफिट्स दिए जाएंगे।
अमेजन- Amazon का Great Indian Festival सेल 2 नवंबर को रात 12 बजे शुरू होकर 5 नवंबर तक चलेगी।जो कंपनी की तीसरी बड़ी सेल है। यह ईकॉमर्स साइट किसी भी नए ग्राहक के लिए पहले ऑर्डर की डिलीवरी फ्री देगी।
फ्लिपकार्ट- फ्लिपकार्ट का Diwali Sale 1 नवंबर से शुरू हो रहा है। जो 5 नवंबर तक चलेगा। यहां भी कपड़ों और एक्सेसरीज़ पर 50-80 प्रतिशत तक भारी डिस्काउंट मिल रहा है।