गर्मियों में धुप और धुल मिट्टी की वजह से त्वचा को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मौसम में घमोरियों, जलन और त्वचाप पर खुजली होने की समस्या भी आम है। खास कर गर्दन, पीठ, चेस्ट आदि पर ये समस्या ज्यादा होती है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनसे आप आसानी से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल एंटी- सेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है। इसे आपको खुजली, जलन, रैशेज वाली जगह पर लगाना चाहिए। इसके लिए 3-4 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल लेकर इससे प्रभावित जगह की मसाज करें। 20 मिनट रख कर पानी से धो लें।

चंदन

औषधीय गुणों से भरपूर चंदन त्वचा को ठंडक देता है। इसके लिए 2 बड़े चम्मच चंदन पाउडर में ठंडा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसके बाद इसे प्रभावित जगह पर लगाएं और 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर धो लें।

तुलसी के पत्ते

तुलसी एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल व औषधीय गुणों से भरपूर होती है। इसका पेस्ट बना कर लगाने से भी आपको इन समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए तुलसी की कुछ पत्तियों को धोकर पीस लें। फिर इसमें नारियल का तेल मिलाएं। इसे अप्लाई करने के 10 मिनट के बाद इसे धो लें।

Related News