ऑफिस में पहनती हैं सलवार सूट, तो इन बातों का रखें ध्यान!
अधिकांश लड़कियां जीन्स टॉप के मुकाबले सलवार सूट पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। बता दें कि सलवार सूट पहनने में भी बहुत कंफर्टेबल होते हैं, ऐसे में इन्हें पहन कर आप आसानी से ऑफिस भी जा सकती हैं।
कई लड़कियां सिर्फ सूट पहनकर ही ऑफिस जाती हैं। अगर आप भी अपने ऑफिस में सूट सलवार पहनती हैं, तो आपको कुछ बातों को ध्यान रखना ज़रूरी होता है।
- आपके सूट का गला ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए। क्योंकि ऑफिस में आपके साथ और भी लोग काम करते हैं और इससे आपकी व्यक्तित्व पर बुरा असर पड़ सकता है।
- कभी भी ज्यादा फिटिंग का सूट पहन कर ऑफिस ना जाएं। क्योंकि अधिक टाइट सूट होने से आप 9 घंटे तक ऑफिस में नहीं बैठ पाएंगी। इतना ही नहीं आप पूरे टाइम खुद को अनकम्फर्टेबल महसूस करेंगी।
- आप ऑफिस जाने के लिए सलवार सूट की जगह प्लाजो या पजामी सूट भी कैरी कर सकती हैं। ध्यान रहे, ऑफिस में कभी भी डार्क रंग के सूट पहन कर ना जाएं। ऑफिस जाने के लिए हमेशा लाइट कलर के सूट का ही चुनाव करें।