लाइफस्टाइल डेस्क। पीरियड्स के दौरान आज भी महिलाओं को छुट्टी नहीं दी जाती है। क्योंकि कं​पनियों में इस तरह की छुट्टी को कोई प्रावधान नहीं है। इस मामले में कई बार सवाल उठे है। लेकिन आज भी भारत में दो कंपनी ऐसी है जहां लड़कियों और महिलाओं को पीरियड्स के दौरान छुट्टी दी जाती है और उन कंपनियों ने इसे महीलाओं का अधिकार बताया है।

आपको बता दें कि मुंबई की कल्चर मशीन और डिजिटल मार्केटिंग आर्गनाइजेशन गोजूपा पीरियड्स के दौरान महीलाओं को छुट्टी देती है। इतना ही नहीं ये छुट्टी पेड होती है। यानि की उनकों इस छुट्टी का भी पैसा मिलता है। इन कंपनियों ने अपनी महिला कर्मचारियों को पीरियड्स के दौरान छुट्टी देकर एक प्रकार से अलग तरह की क्रांति ला दी है।

लेकिन ज्यादातर कंपनियों में इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है। कंपनियों में महिलाएं जब छुट्टी लेती है। तो उनका वेतन में कटौती होती है। तो वहीं जापान एक ऐसा देश है जहां महिलाओं को सबसे पहले पीरियड्स के दौरान छुट्टी दी।

वाह! एक बिकनी जो "समुद्र के पानी" को साफ करेगी

फंक्शन में पहनें ऐसे स्टाइलिश ब्लाउज़ के साथ कॉटन साड़ी, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

Related News