शादी के दौरान ब्राइड की खूबसूरती निखारने में सबसे ज्यादा योगदान जूलरी का होता है। वैसे तो आजकल जूलरी के डिजाइन में बहुत बदलाव हुए है। पहले के समय की बात करे तो उस वक़्त ब्राइड बहुत ही हेवी जूलरी वियर करती थी। लेकिन आजकल की ब्राइड लाइट वेट जूलरी वियर करना पसंद करती है। जूलरी में अगर बात मांग टीका या झूमर की हो तो यह दुल्हन को और भी ग्रेस देता है।

शादी में कुछ लड़कियों को हैवी मांग टीका पसंद होता है तो वहीं कुछ लड़कियां हल्के डिजाइन का झूमर पहनना पसंद करती हैं। अगर आपकी शादी भी जल्द ही होने वाली है तो आज हम आपको कुछ मांग-टीका और माथा-पट्टी के डिजाइन्स दिखाएंगे जो इंडियन ब्राइडल काफी सूट करेंगे।

अगर आप वन साइडिड झूमर पहनना चाहती हैं तो आप इस तरह के डिजाइन्स चूज कर सकती हैं। इस डिजाइन्स के झूमर इंडियन ब्राइड्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। आप अपनी वेडिंग ड्रेस के हिसाब से इसे हैवी या लाइट वेट बनवा सकती हैं।

Related News