सभी चाहते हैं कि उनको जीवन में सुख शांति मिले और इसके लिए वे मेहनत भी करते हैं। लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बावजूद भी सफलता नहीं मिल पाती है। इसकी जिम्मेदार कई समस्याएं भी हो सकती है। आज हम आपको लाल मिर्ची से जुड़े कुछ ऐसे टोटकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

सेहत में सुधार

अक्सर नजर लग जाने से घर को बीमारियां घेर लेती है। इसलिए घर में अगर कोई बीमार है तो 7 सूखी लाल मिर्च, 7 जायफल, 7 फिटकरी के टुकड़े और थोडे़ से काले तिल लाल कपड़ने में बांध लें। इसे आपको रात भर मरीज के पास रखना है। अगली सुबह उस पोटली को पीपल के पेड़ पर रख आए।

नजरदोष से छुटकारा

नजरदोष से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार या शनिवार की रात को घर के बाहर जमीन पर एक गड्ढा बनाएं। फिर शत्रु का नाम लेकर अपने सिर से 5 सूखी लाल मिर्च 5 बार वार लें। फिर मिर्च को उस गड्ढे में दबा दें। इस उपाय को करने के बाद पीछे मुड़ कर ना देखें। इससे नजरदोष दूर होने के साथ दुश्मनों से छुटकारा मिलेगा।

काम में आने वाले अड़चनें होगी दूर

लाल मिर्च के 21 दानों को निकाल कर पानी के जग में डाल दें। फिर उसे खुद पर 7 बार घुमाकर पानी को घर के बाहर या सड़क पर फेंकें। इससे काम में आ रही रूकावटें दूर होगी।

हर काम में मिलेगी सफलता

किसी शुभ काम या इंटरव्यू में जाने से पहले घर की दहलीज पर 5 मिर्च रखें। आपको इस पर पैर रख कर बाहर निकलना है इस से सभी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

Related News