Relationship Tips: क्या आप भी परेशान है अपने पार्टनर की कंट्रोलिंग से तो इस तरह करें हैंडल !
यदि आपको भी लगता है कि आपके पार्टनर का कंट्रोलिंग बिहेवियर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। वह आपको हर बात में रोक टोक कर रहे हैं। और इन सारी चीजों से आप परेशान हो रहे हैं। पर आप लड़ाई नहीं करना चाहते ना ही अपने रिश्ते पर कोई नेगेटिव इंपैक्ट पड़ने देना चाहते हैं । प्यार से चीजों को हैंडल करना चाहते हैं तो आज के इस लेख को पूरा पढ़ें। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप इस समस्या से राहत पा सकते है । आई जानते है इन टिप्स के बारे में -
* अपना प्राइवेट स्पेस लिमिटी करे :
रिश्ते में प्रिवेसी और आजादी का मतलब समझना और समझाना बहुत जरूरी है। अगर आप इन दोनों बातों को समझाने में सफल हो गए तो शायद आपकी बात बन सकती है।
* रूल्स बनाएं :
आप कंट्रोलिंग पार्टनर से निजात पाने के लिए रिलेशनशिप रूल्स बना सकते हैं। इससे आप दोनों को काफी हद तक फायदा मिल सकता है। आप दोनों इन रूल्स को अच्छी तरह से फॉलो करें।
* आप ना कहना सीखे :
अगर आप अपनी पार्टनर की हर बात को आंख मूंदकर मानते चले जाएंगे तो इससे भी मामला बिगड़ता है। आपको ना कहने की आदत भी डालनी होगी। सिर्फ उसकी खुशी या इच्छा के लिए हर बात को मंजूर न करें। अगर कोई बात स्वीकार नहीं है तो उसको मना करने से हिचकिचाए नहीं।