दिवाली से पहले यात्रियों के लिए तोहफा, शुरू हुई 392 फेस्टिवल Special Trains, देखें List
त्योहारी सीजन में भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए आज से 392 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।
पश्चिम रेलवे के मुताबिक 392 स्पेशल ट्रेनों में से 5 जोड़ी ब्रांदा टर्मिनस से, दो-दो जोड़ी इंदौर और उधना से चलेंगी। वहीं, एक-एक जोड़ी ओखा, पोरबंदर और गांधीधाम स्टेशनों से चलेंगी। ये रिजर्वेशन गाड़ियां हैं।
स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग 20 अक्तूबर यानी आज से 22 अक्तूबर के बीच ही की जा सकती है। हालांकि यात्रा के दौरान सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
For the convenience of passenger & to clear the rush during the forthcoming festive season, WR will run 118 services of 7 Festival Special trains to various destinations.
These trains will run as fully reserved trains. #specialtrains pic.twitter.com/szN4WXiU7l— Western Railway (@WesternRly) October 19, 2020
रेलवे ने एलान किया है कि ये स्पेशल ट्रेनें दुर्गापूजा, दशहरा, दिवाली और छठ को देखते हुए अक्तूबर और नवंबर के बीच रेलवे 392 त्योहार विशेष ट्रेनें चलायी जाएगी। ये ट्रेनें 20 अक्तूबर (आज) से 30 नवंबर के बीच दौड़ेंगी। विशेष ट्रेनें कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ जैसे शहरों के लिए चलेंगी।
इन स्पेशल ट्रेनों का किराया आम ट्रेनों के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा होगा। यानी इन ट्रेनों में सफर करने के लिए मुसाफिरों को ज्यादा खर्च करना होगा।