Recipe of the Day: सूजी के स्वादिष्ट अप्पे इस विधि बना लें आप
इंटरनेट डेस्क। सूजी की कई प्रकार की स्वादिष्ट डिश बनाई जा सकती है। आज हम आपको स्वादिष्ट अप्पे बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। इनका स्वाद आपको बहुत ही पसंद आएगा।
जरूरी सामग्री:
एक किलो - सूजी
आधा टी स्पून - जीरा
दो कप - बारीक कटा टमाटर
दो कप - बारीक कटा प्याज
चार कप - छाछ
दस - कटी हरी मिर्च
चार टेबल स्पून - कटी पत्ती हरी धनिया
दो टी स्पून - राई
एक टी स्पून - बेकिंग सोडा
स्वादानुसार नमक
इस विधि से बना लें आप:
- सबसे पहले एक बर्तन में सूजी को डालकर इसमें छाछ मिला लें।
- आधे घंटे बाद इसमें बारीक कटा प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया, जीरा और नमक मिला लें। अन्त में इसमें बेकिंग सोडा मिला लें।
- अब अप्पे के सांचे में तेल गर्म कर हर सांचे में राई के थोड़े दाने डालकर इन्हें चटका लें।
- अब इसमें सूजी का घोल डालकर पका लें।
-इस प्रकार से आपके स्वादिष्ट अप्पे बन जाते हैं।
PC: lifeberrys
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।