कृति सेनन ने किया प्रियंका चोपड़ा के लुक को कॉपी, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपने एक्टिंग के साथ-साथ फैशनसेंस के लिए भी जानी जाती है। इन दिनों कृति सेनन अपनी फिल्म लुका -छुपी को लेकर चर्चे में है। वैसे मौका कोई भी हो कृति सेनन हमेशा हॉट लुक में नज़र आती है। हाल में ही कृति एक अवार्ड शो में काफी खूबसूरत अंदाज में नजर आईं, लेकिन अपने ड्रेस को लेकर वह ट्रोल हो रही है।
दरअसल, कृति एक अवॉर्ड शो में ब्लैक एंड व्हाइट शीर ड्रेस पहनकर नजर आईं। कृति का यह गाउन प्रियंका चोपड़ा के ड्रेस से काफी मैच कर रहा था। जिसके कारण वह ट्रोल हो गई। प्रिंयका चोपड़ा ऐसी ही शीर शार्ट ड्रेस में न्यूयार्क में स्पॉट हुई थी।
वर्कफंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों द स्काई इज पिंक में व्यस्त हैं।। वहीं कृति के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म लुका छुपी की सक्सेस के बाद फिल्म पानीपत में व्यस्त हैं। इस फिल्म में कृति का लुक काफी अलग होने वाला है।