इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव से पहले आज देश के किसानों को बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी आज पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त जारी कर किसानों को ये तोहफा देगें। पीएम मोदी ने इससे पहले 15 नवंबर 2023 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी की थी।

पीएम किसान योजना के अंतर्गत आज पीएम मोदी 9 करोड़ किसानों को 16वीं किस्त का लाभ देंगे। पीएम मोदी आज डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में 16वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर करेंगे।

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों को हर साल छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। किसानों को ये सहायता हर साल दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में दी जाती है। जिन किसानों ने ई-केवाईसी करवाई है उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का लाभ दिया जाएगा।
PC: Zee news

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News