इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से किसानों के हित में कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं में प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना भी एक है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। उन्हें ये राशि हर साल तीन किश्तों में दी जाती है।

आज हम आपको जानकारी देने जा रहे है कि किन किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलता है। इस सरकारी योजना का लाभ वे किसान नहीं उठा सकते हैं जिनका भूलेखों का सत्यापन नहीं हुआ है। वहीं अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले किसानों को भी लाभ नहीं मिलेगा।

डॉक्टर, इंजीनियर या सीए जैसे प्रोफेशन वाले लोग भी लाभ नहीं ले सकते हैं। वरिष्ठ नागरिक जिसे हर माह दस हजार रुपए से अधिक की पेंशन मिल रही है या जो सरकारी नौकरी से रिटायर कर्मचारी हैं उन्हें भी योजना का लाभ नहीं मिलता है।

PC: Zee news


Related News