Recipe Tips: चाय के साथ लें नमकीन पारे का स्वाद, इस विधि से बना लें आप
इंटरनेट डेस्क। नमकीन पारे ऐसी चीज है, जिसका आप कभी भी स्वाद ले सकते हैं। चाय के समय ये खाने को मिल जाए तो बात ही क्या है। आज हम आपको घर पर ही इन्हें आसानी से बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। इनका स्वाद सभी को बहुत ही पसंद आएगा।
जरूरी सामग्री:
मैदा - 250 ग्राम
अजवायन - आधा टी स्पून
चाट मसाला - आधा टी स्पून
तेल - आधा कप
नमक - स्वादानुसार
इस विधि से कर लें तैयार:
- सबसे पहले एक बर्तन में मैदा डालकर इसमें अजवायन, तेल और नमक मिलाकर
गुनगुने पानी से गूंथ लें।
- बीस मिनट बाद आटे से बड़ी-बड़ी लोइयां बनाकर बेल लें।
- अब इसे छोटे-छोटे चौकोर टुकड़ों में काट लें।
- अब कड़ाही में तेल गर्म कर इसमें नमकीन पारों को डीप फ्राई कर लें।
- अब आप प्लेट में निकालकर इनके ऊपर चाट मसाला डालकर स्वाद लें।
PC: lifeberrys