Pitru Paksha 2020: घर में पितरों की तस्वीर लगाने से पहले जाने ये जरूरी बातें
आमतौर पर घरों में पूवर्जों की तस्वीर होती है। लोग घर के बुजुर्गों के आशीर्वाद के लिए उनके निधन के बाद तस्वीरों को घर पर लगाते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर पितरों को तस्वीर को लगाने से पहले कुछ बातों की जानकारी होना बेहद जरूरी है। वैसे आज 2 सितंबर 2020 से पितृपक्ष शुरू हो रहे हैं, जो कि 17 सितंबर 2020 तक रहेंगे।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पूर्वजों की तस्वीर को कभी भी लटका कर नहीं रखना चाहिए। तस्वीरों को हमेशा लकड़ी के स्टैंड पर ही रखना चाहिए।
कहते हैं कि घर में पितरों की ज्यादा तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए। इसके अलावा ऐसी तस्वीरों को उस जगह पर न लगाएं, जहां सभी की नजर पहले पड़ती हो। वास्तु शास्त्र के अनुसार, मृत व्यक्ति की तस्वीरों पर नजर पड़ने से नेगेटिविटी पैदा होती है।
कई बार लोग पूर्वजों की तस्वीर को मंदिर में लगा लेते हैं और पूजा करते हैं। शास्त्रों में पितरों का स्थान भले ही उच्च माना गया है, लेकिन पितरों और देवताओं का स्थान अलग होता है। कहा जाता है कि पूजा घर में पितरों की तस्वीर लगाने से जीवन में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पितरों की फोटो को कभी भी जिंदा लोगों की तस्वीरों के साथ नहीं लगाना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से जीवित लोगों की आयु कम होती है। इसके साथ ही व्यक्ति के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है।