सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद PET डॉग फज की हुई मौत !
सोशल मीडिया कुछ भी कर सकता है इस बात को तो अब मन लेना ही चाहिए, क्योकि आपको बता दे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के गम से अभी तक फिल्म इंडस्ट्री के लोग और उनके फैन्स उबर नहीं पाए हैं। लेकिन इसी बीच इ सुशांत के निधन के बाद उनके PET डॉगी फज की कुछ तस्वीरें शेयर हुई । लिखा गया कि अपने मालिक के गुजरने के बाद फज का बुरा हाल है। हाल में ऐसी सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें सामने आई थीं जिनमें कहा जा रहा है कि दुख के कारण फज की मौत हो गई है लेकिन ये सभी खबरें फेक हैं।
सुशांत के एक करीबी ने फज के मरने की इन सभी खबरों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि केवल फज नहीं बल्कि सुशांत के चारों डॉगी एकदम ठीक है और उनके पावना हाउस में रह रहे हैं।
इसी बीच इंटरनेट पर एक फोटो काफी वायरल हो रहा है जिसमें फज एक काउच पर लेटा हुआ है और फोटो के साथ दावा किया गया है कि फज की मौत हो गई है। इसमें यह भी दावा किया गया है कि सुशांत के निधन के बाद फज इतना दुखी था कि उसने खाना-पीना भी छोड़ दिया था। लेकिन ये खबर पूरी तरह गलत है फज जिंदा है।