ऐसे इयररिंग्स ईद के मौके पर आपको देंगे परफेक्ट लुक
मौका कोई भी हो बिना ज्वैलरी के लुक अधूरा लगता है। वैसे अभी ईद फेस्टिवल आने वाला है। ईद के मौके पर हम कपड़े, सैंडल्स और जूलरी की खूब ख़रीदारी करते है। जूलरी की बात करें तो आपके लुक में चार चांद लगाने में ईयररिंग्स का अहम रोल है। इन दिनों ओवरसाइज्ड झुमकों का ट्रैंड खूब हैं जिसे न केवल ब्राइड्स बल्कि गर्ल्स पार्टीवियर के साथ फॉलो कर रही हैं।
ईद के मौके पर ड्रेस के साथ ऐसे इयररिंग्स मैच कर आप बहुत खूबसूरत लगेंगी। शरारा या गरारा सूट के साथ आप इस तरह के झूमर इयररिंग्स पहन सकती हैं। आपकी ड्रेस पर ग्रीन या गोल्डन वर्क किया गया है तो ऐसे इयररिंग्स आपको बेस्ट लुक देंगे।
झुमके के साथ एक तो ट्रैडीशनल लुक मिलता है। ईद में अगर आप लहंगा या साड़ी पहनने वाली है, तो आप झूमके कैरी कर सकती हैं। अगर आप बालों का जूड़ा बना रही हैं या इंडियन वियर के साथ चोटी बना रही हैं तो ऐसे इयररिंग्स आपके कानों के साथ बालों पर भी अच्छे लगेंगे।