1500 सालों से हवा में झूल रहा है ये मंदिर, देखकर हैरान रह जाते हैं लोग
इंटरनेट डेस्क: दुनियाभर में आज भी कई प्राचीन मंदिर मौजूद है जो भक्तों की आस्था का केन्द्र भी है जो कई लोग मनौती मांगनेे के लिए दूर दूर से आते है वैसे देखा जाए तो मंदिर या मठ या जो भी इमारतें होती हैं वो धरातल से जुड़ी हुई होती है पर इनमें से मंदिर जो भक्तों के लिए बेहद अटूट आस्था का केन्द्र होता है इसी तरह भारत में भी कई प्राचीन मंंदिर मौजूद है जो अपने चमत्कार और उनकी इमारतों की कलाकारी से दुनियाभर में आकर्षण का केन्द्र बन चुकी है पर आज हम आपकों एक ऐसे आस्था के केन्द्र के बारे में बताएंगे जो 1500 सालों से हवा में झूल रहा है
जी हां इस मंदिर को देखना किसी स्वप्न से कम नहीं है, यहां हर साल लाखों लोग अपनी मनोकामना के साथ आते है जिस मंदिर की हम बात कर रहे है वो है उत्तर चीन के शानसी प्रांत के ताथुंग शहर में स्थित हवा में अटका हुआ मंदिर ये मंदिर सीधी खड़ी पहाड़ी चट्टार पर बनाया गया है, ऐसे में इसे अगर दूर से देखा जाए तो ऐसा प्रतित होता है की ये हवा में लटका है
खबरों की माने तो इस मंदिर को हवा में खड़े मंदिर के नाम से भी देश.दुनिया में जाना जाता है जिसकी वजह से ये बेहद मशहूर है इस मंदिर का निर्माण आज से 1500 साल पहले हुआ था, जो आज भी चीन में सुरक्षित है और एकमात्र बौध, ताऔ और कंफ्यूसियस त्रिधर्मों की मिश्रित शैली में निर्मित अनोखा मंदिर है, साथ ही यह मंदिर काफ ी पुराना है पर इसकी खास बात ये है की ये अब तक ऐसा ही बना हुआ है और इसे देखकर हर कोई हैरान हैवैसे तो चीन में ऐसे कई मंदिर है जो बेहद प्राचीन है पर सुरक्षित प्राचीन वास्तु निर्माणों में हवा में खड़ा ये मंदिर एक अत्यन्त अद्भुत निर्माण माना गया है यह मंदिर सीधी खड़ी चट्टान के कमर पर अटका है उस के ऊपर चट्टान का बाहर की ओर बढ़ा निकला हुआ विशाल टुकड़ा एक विशाल छाते की तरह मंदिर की और निकला हुआ है जो वर्षा और पानी से क्षति पहुंचाने से बचाता है