Lifestyle Tips: नोरा फतेही के हैंड बैग की कीमत में खरीद सकते हैं 3-4 पार्टी ड्रेस, फिर भी बच जाएंगे पैसे
नोरा फतेही अपनी डांस परफॉर्मेंस के अलावा अपने ट्रेंडी फैशन लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर नोरा अपने कई ट्रेडिशनल और वेस्टर्न लुक्स की फोटोज शेयर करती हैं। साथ ही नोरा कई फिटनेस और फनी वीडियो पोस्ट करके भी अपने फैन्स को खूब इंटरटेंन करती हैं। हाल ही में नोरा एक फिल्म स्टूडियो के बाहर स्पोर्ट हुईं।
इस मौके पर नोरा हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं। बात करें, उनके लुक की, तो नोरा ने ग्रे क्रॉप टॉप के साथ ब्लू डेनिम जींस पहनी हुई थी। वहीं, वाइट हील्स उनके लुक को कम्पलीट कर रही थी। अपने इस कैजुअल लुक से अलग उनके हैंड बैग ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
दरअसल, Louis Vuitton का उनका पर्स देखने में बेशक सिम्पल लग रहा था, लेकिन इसकी कीमत उनकी ड्रेस से भी ज्यादा थी। इंडियन करेंसी में इस बैग की कीमत 2,56,508 रुपए है।
डांस शोज और म्यूजिक वीडियोज के अलावा नोरा फोटोशूट कराकर भी फैन्स को इंटरटेंन भी करती रहती हैं। हाल ही में नोरा ने सिल्वर आउटफिट में बोल्ड फोटोशूट कराया है।