चुपचाप पीपल के नीचे गाड़ दे बस ये एक चीज,आने वाली 7 पीढ़ी भी होगी करोड़पति!
अगर किसी के जीवन में धन, वैभव, यश-कीर्ति, मकान, नौकरी, व्यापार या अन्य कोई समस्या हो तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं, हम आपके लिए ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिस से आपकी समस्त समस्याएं दूर होने लगेगी। अगर आपके आसपास में कहीं बहुत पुराना पीपल का पेड़ हो तो आपको ये उपाय करना है और आपकी मनोकामनाएं पूरी होने लगेगी।
आपको महीने में एक बार बृहस्पतिवार को चार लौंग और तीन इलायची लाल कपड़े में रखकर उस पर स्वास्तिक का निशान बनाना है। स्वास्तिक का निशान बनाने के बाद आपको इस कपड़े पर थोड़ा सा गंगाजल छिड़क कर बरगद के पेड़ के नीचे शाम के 5 बजे गाड़ आना है। यदि आप ऐसा महीने में एक बार कर लेंगे तो आपके घर में से क्लेश दूर हो जाएगा और आपको धन की भी विशेष रूप से प्राप्ति होगी।
दूसरा उपाय ये है कि प्रतिदिन या शनिवार के दिन सूर्योदय के कुछ समय पूर्व एवं सूर्यास्त के तुरंत बाद अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना से दोनों ही समय पीपल वृक्ष के पास जाकर पहले सरसों के तेल का एक दीपक व सुंगंधित धुप जलावें, फिर हल्दी, कुमकुम, चावल, पुष्प से पूजन कर शक्कर मिला मीठा जल एक लोटा चढ़ावें। जल चढ़ाने के बाद थोड़ा सा शक्कर या गुड़ का प्रसाद पीपल की जल में चढ़ा दें। अब पीपल पेड़ की 11 परिक्रमा पित्रों का आशीर्वाद प्राप्त हो इस भाव से करें। उक्त क्रम दोनों समय करना है, कुछ ही दिनों में लाभ दिखाई देने लगेगा।
पीपल के पेड़ के फायदे
शनिवार को पीपल वृक्ष की पूजा करने से अपार सुख समृद्धि मिलती है।
पीपल वृक्ष की हर रोज विशेष पूजा करने से अपार धन वैभव की प्राप्ति होती है।
पीपल के वृक्ष के नीचे मीठा जल चढ़ाने के बाद सरसों के तेल का दीपक जलाकर 7 परिक्रमा करने से मनचाही इच्छा पूरी होती है।