लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों प्याज हमारी हर डिश का स्वाद बढ़ाता है। लगभग सभी घरों में आपको आसानी से प्याज देखने को मिल जाएगा। दोस्तों हम आपको बता दें कि प्याज स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ एक आयुर्वेदिक औषधि की तरह भी काम करता है। आयुर्वेद में प्याज को इसके पोषक तत्वों के कारण आयुर्वेदिक औषधि की तरह इस्तेमाल किया जाता है। आज हम आपको प्याज के रस से होने वाले कमाल के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1.प्याज का रस खून बढ़ाने में सहायक माना जाता है। हम आपको बता दें कि आयुर्वेद के अनुसार खून बढ़ाने के लिए 50 ग्राम प्याज के रस में 10 ग्राम मिश्री तथा 1 ग्राम भूना हुआ सफेद जीरा मिलाकर सेवन करने से फायदा होता है।

2.कब्ज की समस्या में भी प्याज का रस रामबाण की तरह काम करता है। कब्ज की समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्याज के रस में एक नीबू निचोड़कर या सिरका डालकर सेवन करने से कब्ज की समस्या समाप्त हो जाती है।

3.आयुर्वेद के अनुसार बच्चों को बदहजमी होने पर प्याज के रस की तीन-चार बूँदें चटाने से लाभ होता है। बच्चों को पतले दस्त होने पर प्याज के रस से नाभि पर लेप करें या इसे किसी कपड़े पर फैलाकर नाभि पर बाँध दें। इससे उसको फायदा होगा।

4.आयुर्वेद के अनुसार हैजे की समस्या में भी प्याज का रस काफी फायदेमंद माना जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि हैजे में उल्टी-दस्त होने पर रोगी को हर 1 घंटे में प्याज के रस में जरा सा नमक डालकर पिलाने से आराम मिलता है।

5.आयुर्वेद के अनुसार खाँसी, साँस लेने में तकलीफ, गले तथा फेफड़े के रोग में प्याज को कुचलकर नसवार लेना फायदेमंद होता है।

Related News