फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

जाह्नवी कपूर एक बार फिर से अलग ही अवतार में नजर आ रही हैं। जाह्नवी कपूर के इस अवतार को देखकर शायद ही फैन पहचान न पाए। फैशन मैगजीन के लिए करवाया गया इस हॉट फोटोशूट काबिले तारीफ है। इस पिंक एंड पीच कलर के ड्रेस में जाह्नवी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं। इससे पहले भी जाह्नवी कपूर ने मैगजीन के कवर पेज पर डेब्यू किया।

जाह्नवी ने ब्राइडल लुक मैगजीन के लिए मनीष मल्होत्रा के साथ फोटोशूट करवाया था। इस तस्वीर में जाह्नवी ने लाल रंग का लहंगा पहना था और उसके साथ ग्लोडन कलर का एब्रॉडरी ब्लाउज और साथ ही लाल रंग का फर जैकेट डाला हुआ था। जाह्नवी का ये लुक देखकर नजर हटा पाना काफी मुश्किल था।

दिन पर दिन जाह्नवी कपूर का कॉन्‍फिडेंस और एटीट्यूड उनकी आंखों से साफ झलक रहा है। जाह्नवी कपूर की धड़क ने बॉक्स ऑफिस पर ना सिर्फ बेहतरीन कमाई की बल्‍कि उनके परफॉर्मेंस की भी लोगों ने काफी तारीफ की।

Related News