इंटरनेट डेस्क। आखिर घूमना किसे पसंद नही होता। भारत में कितने राज्य हैं जो घूमने के लिए फेमस है उत्तराखंड भी है ।उत्तराखंड में घूमने के लिए कई जगह है। अगर आप उत्तराखंड घूमने का प्लान करते हैं तो यहां घूमने के लिए सबसे पहले जिस जगह का नाम आता है वह है ऋषिकेश। उत्तराखंड घूमने जाने वाली लोग मसूरी और नैनीताल कृपया प्लान भी करते हैं कोई यहां अपने दोस्तों के साथ घूमने आता है तो कोई फैमिली के साथ। इन सब जगह के अलावा उत्तराखंड में एक जगह ऐसी भी है जो इन सब जगह को पीछे छोड़ सकती है उस जगह का नाम है कनाताल। यह जगह बहुत ही खूबसूरत और शांत वातावरण की है। अपने पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने के लिए लिए जगह बहुत अच्छा विकल्प है। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे की आप यहां पर किस तरह से अपनी ट्रिप को इंजॉय कर सकते है। आइए जानते है विस्तार से -

* यहां पर पहाड़ों में स्टे करके :

उत्तराखंड में स्थित कनाताल घूमने के दौरान आप भी कुछ नया या अलग करना चाहते हैं। तो आप यहां ट्रैकिंग करते समय पहाड़ों पर कुछ समय जरूर बताएं क्योंकि ट्रैकिंग करते समय यहां की वादियों और ठंडी हवाओं के बीच उतने का अपना अलग ही मजा है। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ में यहां घूमने जाते हैं तो इन जगहों पर बिताया गया समय आपको अपनी लाइफ में हमेशा याद रहेगा

* न्यू टिहरी डैम पर जरूर जाए घूमने :

अगर आप भी उत्तराखंड मैं स्थित कनाताल घूमने का प्लान कर रहे है तो आप यह मौजूद न्यू टिहरी डैम की यात्रा करने जरूर जाएं। इस डेम के लिए कहा जाता है कि यह दुनिया का दसवां सबसे बड़ा और एशिया में सबसे ऊंचा डैम माना जाता है। टिहरी डैम की यात्रा करते समय इसी के पास स्थित टिहरी झील घूमने का भी मजा ले सकते है।

* ट्रेकिंग का ले मजा :

कई लोगों को एडवेंचर स्पोर्ट्स बहुत पसंद होते हैं इसलिए वह हमेशा अपनी यात्रा के दौरान ऐसी जगह का चयन करते हैं जहां पर वह इससे जुड़ी एक्टिविटीज कर सकें। अगर आप किसी ऐसे ही जगह की तलाश कर रहे हैं तो आप उत्तराखंड के कनाताल जा सकते है। इस जगह पर आप ट्रैकिंग का भरपूर मजा ले सकते हैं।

Related News