जब बोल्ड फैशन की बात आती है तो करीना कपूर सबसे आगे होती है। वह अपनी फिटनेस ही नहीं बल्कि फैशन स्टाइल से भी हर किसी को अपना दिवाना बना देती है। हाल ही में करीना अपने कज‍िन के साथ लंच डेट पर गईं। इस दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं।तस्वीरों में करीना रेड कलर की ड्रेस पहने बेहद हाॅट लग ही हैं।

बता दें कि इस दौरान रनबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर शहानी, आदर जैन और अरमान जैन हैं। फैंस उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। इस दौरान की तस्वीरें र‍िद्ध‍िमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं।

लंच डेट पर में करीना कपूर ने पूरे रेड लुक में नजर आईं। आपको बता दें कि करीना कपूर ने H&M ब्रांड की लेस ड्रेस पहनी हुई थी। जिसकी कीमत £35.99 यानी करीब 3500 रुपए की है।

Related News