दिवाली के मौके पर लड़कियों के लुक में चार चांद लगा देंगे ये खूबसूरत कुर्तियां
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
दिवाली बस आने ही वाला है और अगर अापने अपने लिए शॉपिंग नहीं की है तो दिवाली की स्पेशल मौके पर हम आपके लिए बेहद शानदार डिजाइन की कुर्तियों का कलेक्शन लेकर आये है। ये कुर्ती को देख आपका दिल खुश हो जायेगा। कुर्तियों के ये स्टाइल लिश डिजाइन आपको इस खास मौके पर देगा डिफरेंट लुक और आप इस कुर्ती को प्लाजो,लेंगिगंस और स्कर्ट के साथ वियर कर सकते है।
क्रीम कलर की कुर्ती को बटन लगा कर खूबसूरत बनाया गया है और दुपट्टे को भी पिंक टेजल्स से शानदार लुक दिया गया है। आप इसे किसी भी फंक्शन के लिए कैरी कर सकती है।
हल्के पिंक कलर की कुर्ती जिस पर गोल्डन कलर की डिजाइन किया हुआ है ये आपको खूबसूरत लुक देगी। इसे कुर्ती को आप किसी भी मौके में आसानी से वियर कर सकते है।